बाइक रैली निकाल विभिन्न संगठनों ने की पुरानी पेंशन की मांग

एएसडीएम को दिया सीएम को संबोधित ज्ञापन 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर देंगे धरना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 11:03 PM (IST)
बाइक रैली निकाल विभिन्न संगठनों ने की पुरानी पेंशन की मांग
बाइक रैली निकाल विभिन्न संगठनों ने की पुरानी पेंशन की मांग

बलरामपुर: कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले मंगलवार को बाइक रैली निकालकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग बुलंद की गई। शिक्षक, इंजीनियर्स व विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने नगर के बड़ा परेड ग्राउंड से बाइक रैली निकाली। बाइक सवार अधिकारी व कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बाइक रैली कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त उपजिलाधिकारी विनोद सिंह को सौंपा।

मंच के जिला संयोजक वीएन उपाध्याय ने कहाकि राज्य के करीब 30 लाख कर्मचारी, शिक्षक व राज्य सेवा आयोग के सभी अधिकारी एवं पेंशनर्स एक अप्रैल 2005 से लागू नई अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल करने को आंदोलनरत हैं। आंदोलन के अगले चरण में 28 अक्टूबर को वृहद धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 30 नवंबर को लखनऊ में प्रस्तावित राज्य स्तरीय रैली में पुरानी पेंशन की मांग बुलंद की जाएगी।

मंच जिलाध्यक्ष ज्ञानसागर पाठक ने कहाकि 29 जून 1991 के बाद दैनिक वेतनभोगी व कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी नियमित करते हुए पेंशन का लाभ दिया जाए। सिचाई विभाग में कार्यरत सींचपाल व नलकूप चालक को ग्रेड-पे 2800 अनुमन्य किया जाए।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना को समस्त कार्मिकों शिक्षकों व पेंशनर्स पर लागू किया जाए। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, जिलाध्यक्ष धर्मेद्र शुक्ल, महामंत्री तुलाराम गिरि ने कहाकि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं से लैस करते हुए शिक्षकों को ग्रेड वेतन 4600 व 4800 पर न्यूनतम वेतन 17140 एवं 18150 प्रदान किया जाए। अनुदेशकों को शासनादेश निर्गत होने की तिथि से 17000 रुपये मानदेय भुगतान किया जाए। अवर अभियंता केके तिवारी व प्रियदर्शी तिवारी ने कहाकि जूनियर इंजीनियर की वेतनमान विसंगति को दूर करते हुए प्रारंभिक वेतनमान पीबी-2 वेतन बैंड 9300, 34800, ग्रेड वेतन 4800 प्रदान किया जाए।

पदोन्नति प्राप्त अवर अभियंताओं की सीधी भर्ती के जेई की भांति द्वितीय एसीपी के रूप में ग्रेड-पे 4800 स्वीकृत किया जाए। लेखपाल दिनेश मिश्र, राजकिशोर तिवारी व कृष्ण कुमार ने कहाकि संवर्ग का प्रारंभिक ग्रेड वेतन 2800 किया जाए। इसके अलावा कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई।

शिवकुमार सोनी, अजय प्रताप सिंह, मंगलदेव मिश्र, कमरुद्दीन अंसारी, राजेश कुमार, ब्रजेश चौधरी, राजेंद्र प्रसाद गुप्त, सुभाष चंद्र मिश्र, निर्मल द्विवेदी, मसूद आलम अंसारी, विनोद चौहान समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी व शिक्षक शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी