प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था की टटोली नब्ज

गणतंत्र दिवस को लेकर मुस्तैद है पुलिस पांच सुरक्षा घेरों में बनाए 41 प्वाइंट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:13 PM (IST)
प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था की टटोली नब्ज
प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था की टटोली नब्ज

बलरामपुर : गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के दृष्टि से जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। रविवार को अफसरों की अगुवाई में पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, शॉपिंग मॉल व मंदिर परिसर में जांच अभियान चलाया। डॉग स्कवायड टीम ने सघन जांच कर सुरक्षा व्यवस्था की नब्ज टटोली।

भारत-नेपाल की सीमा से सटा होने के कारण जिला संवेदनशील है। 22 अगस्त को उतरौला के बढ़या भैंसाही निवासी आतंकी अबू यूसुफ के पकड़े जाने के बाद जिले में खुफिया विभाग व पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी से चप्पे-चप्पे पर नजर जमाए हुए हैं। बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल व पुलिस की संयुक्त टीम पूरी मुस्तैदी से निगहबानी में जुटी है। आने-जाने वाले वाहनों व संदिग्ध लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर जांच अभियान शुरू किया गया है, जिससे अराजक तत्वों के हौसले पस्त हों। पांच सुरक्षा घेरों में जिले की निगरानी :

जिले में कोई अराजकता न होने पाए, इसके लिए पांच सुरक्षा घेरों में 41 प्वाइंट बनाए गए हैं। नेपाल सीमा से सटे कच्चे रास्तों पर 11 बॉर्डर प्वाइंट, बॉर्डर तक पहुंचने वाले नजदीकी 11 चौराहों को एक्सेस प्वाइंट, शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से एक्सेस प्वाइंट तक पहुंचने के लिए सात लिक प्वाइंट बनाए गए हैं।

गोंडा सीमा स्थित बहादुरपुर, बांकभवानी चौकी रेहराबाजार, श्रावस्ती सीमा पर ओड़ाझार समेत सिद्धार्थनगर जिले को जोड़ने वाली सीमाओं पर नौ इंटरडिस्ट्रिक्ट एग्जिट प्वाइंट पर दिन-रात जांच अभियान जारी है। जिला मुख्यालय से अलग-अलग दिशाओं को जाने वाले मार्गों पर तीन नोड प्वाइंट बनाए गए हैं। इसमें वीर विनय चौराहा, भगवतीगंज व हरिहरगंज बाजार शामिल हैं।

सुरक्षा के व्यापक प्रबंध :

गणतंत्र दिवस पर कोई अराजकता न होने पाए, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सीमा पार आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जाती है। धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, शॉपिंग मॉल समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नजर रखी जा रही है।

-हेमंत कुटियाल, एसपी

chat bot
आपका साथी