60 गांवों में खुलेगा एएएनम सेंटर, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर

महिलाएं व किशोरियां एएनएम दीदी से बेझिझक कह सकेंगी परेशानी गांव में ही मिलेंगी प्रसव टीकाकरण पोषण समेत अन्य चिकित्सा सेवाएं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 10:07 PM (IST)
60 गांवों में खुलेगा एएएनम सेंटर, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर
60 गांवों में खुलेगा एएएनम सेंटर, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर

बलरामपुर: सदर समेत पांच ब्लाकों के 60 गांवों को एएनएम सेंटर की सौगात मिली है। यहां उप स्वास्थ्य केंद्र चलाने के लिए किराए के भवन ढूंढ़े जा रहे हैं। भवन की तलाश पूरी होते ही एएनएम की तैनाती की जाएगी, जो किशोरी परामर्श, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण आदि चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करेंगी।

एएनएम सेंटर पर संबंधित क्षेत्र की किशोरियां व महिलाएं अपनी परेशानी वहां की एएनएम दीदी से बेझिझक बताकर उसका निदान पा सकेंगी। समय रहते इलाज होने से वह कुपोषण व बीमारियों की चपेट में आने से बच जाएंगी। साथ ही गांव में ही प्रसव व गर्भवती व बच्चों को टीकाकरण की सुविधा मिलने से जच्चा-बच्चा की देखभाल के साथ उचित पालन पोषण भी हो सकेगा। भविष्य में एएनएम सेंटर को ही हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तैनात कर टेलीमेडिसिन के माध्यम से ग्रामीणों को सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

तीन कमरों वाले भवन की तलाश:

सदर ब्लाक के धर्मपुर, ढकही, दूल्हनपुर हनुमंत नगर, झौहना, सिगाही, महाराजगंज, गंगापुर वीरेपुर, भगवानपुर, धुसाह, विशुनापुर, गंगापुर बाकी, चिरैया, जोरावरपुर, धर्मनगर, जंबूडीप, नरायनपुर, लालाजोत, फरेंदा, लालनगर, बेलवा बिनुहनी, गैड़ास बुजुर्ग के शाहपुर तप्पा बांक, टेढ़वा नवाब, बंजरिया, छिछुरी सिगहा, नंदूरी, ढुढ़रा, पकड़ी भुआर, धौरहरा, रेहरा बाजार के पिपरा ग्रंट, सोमरहना, रहमतापुर, आंधीपुर, माधव घाट, गोल्हापुर, सहजौरा, लालपुर भुलैया, फिरोजपुर, रुदौली बुजुर्ग, दतालूपुर, गोकुल बुजुर्ग व ग्वालियर ग्रंट व श्रीदत्तगंज के अमारेभरिया, शिवपुरा महंथ, कालू बनकट, विथरिया परसपुर, लखमा, पटियालाग्रंट, महुआ ढार, गौर रमवापुर, कलिजर ग्रिट, चांदपुर, बेलईबुजुर्ग व उतरौला के मोहम्मदनगर ग्रंट, रैगांव, बिरदा बनिया भारी, देवरिया जंगली, मझौवा कांड व मधुपुर में भवन तलाशे जा रहे हैं। जेई राम मनोमर मौर्य ने बताया कि पहले एएनएम सेंटर किराए पर चलेंगे, लेकिन बाद में जमीन मिलने पर निर्माण भी कराया जाएगा।

सभी को दी गई हिदायत:

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि सभी अधीक्षकों को नए एएनएम सेंटर के लिए भवन की तलाशने को कहा गया है। उप स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा सेवाएं और बेहतर होंगी।

chat bot
आपका साथी