लापरवाही के चलते 37 अधिकारियों का रोका वेतन

हरैया सतघरवा पीडी व जिला ग्राम्य अभिकरण के एक-एक मामले पोर्टल पर लंबित मिल गई। इसी तरह प्रबंधक दुग्ध विकास प्रधानाचार्य प्राविधिक शिक्षा बीएसए डीसी मनरेगा तहसीलदार सदर मंडी समिति सचिव बलरामपुर व एडीओ पंचायत गैंसड़ी के दो-दो अधिशासी अभियंता पावर कारपोरेशन के चार डीपीआरओ के 39 सिचाई एवं जल संसाधन के पांच एसडीएम उतरौला के 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:07 AM (IST)
लापरवाही के चलते 37 अधिकारियों का रोका वेतन
लापरवाही के चलते 37 अधिकारियों का रोका वेतन

बलरामपुर : आइजीआरएस पोर्टल पर प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 37 अफसरों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने मंगलवार को 37 विभागों के अफसरों से तीन दिन में सभी लंबित मामलों का निस्तारण करने का निर्देश दिया है।

डीएम ने बताया कि सात दिसंबर को आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज मामलों के संदर्भों की समीक्षा की गई। जिसमें 198 प्रार्थना पत्र लंबित है।

बताया कि अधिशाषी अभियंता बाढ़ खंड, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार, ज्येष्ठ विपणन निरीक्षक, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, नेडा, प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर थाना, मंडी समिति सचिव उतरौला, प्रभारी चिकित्साधिरी श्रीदत्तगंज, बीडीओ गैंड़ास बुजुर्ग, बलरामपुर, हरैया सतघरवा, पीडी व जिला ग्राम्य अभिकरण के एक-एक मामले पोर्टल पर लंबित मिले। इसी तरह प्रबंधक दुग्ध विकास, प्रधानाचार्य प्राविधिक शिक्षा, बीएसए, डीसी मनरेगा, तहसीलदार सदर, मंडी समिति सचिव बलरामपुर व एडीओ पंचायत गैंसड़ी के दो-दो, अधिशासी अभियंता पावर कारपोरेशन के चार, डीपीआरओ के 39, सिचाई एवं जल संसाधन के पांच, एसडीएम उतरौला के 18, एसडीएम तुलसीपुर के 20, तहसीलदार उतरौला के 19, तुलसीपुर के 25, बीडीओ रेहरा बाजार के चार, चिकित्साधिकारी सीएचसी हरैया सतघरवा के नौ, रेहरा के नौ, बीईओ तुलसीपुर के पांच व जिला चिकित्सालय के चार समेत कुल 198 मामले लंबित है। सभी का वेतन रोक दिया गया है।

chat bot
आपका साथी