तीन अस्पतालों में आज 300 लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

20-20 की संख्या में बुलाए जाएंगे लाभार्थी ऑब्जरवेशन रूम में मुस्तैद रहेगी स्वास्थ्य टीम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:27 PM (IST)
तीन अस्पतालों में आज 300 लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
तीन अस्पतालों में आज 300 लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

बलरामपुर : टीकाकरण के एक दिन पहले सत्रों की संख्या कम कर दी गई है। अब नौ की जगह सिर्फ तीन अस्पतालों में कोरोना का टीका लगेगा। संयुक्त जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंसड़ी व तुलसीपुर में ईशावस्यम इंटर कॉलेज में बने टीकाकरण स्थल पर 100-100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलने वाले टीकाकरण सत्र में प्रत्येक जगह 20-20 लाभार्थी बुलाए गए हैं। उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा। साथ ही उन्हें फोन भी किया जाएगा। टीकाकरण करने के बाद उन्हें आधे घंटे रोका जाएगा। यही नहीं सभी टीकाकरण स्थलों पर एंबुलेंस व ऑब्जरवेशन रूम में ऑक्सीमीटर समेत अन्य चिकित्सीय संसाधनों के साथ स्वास्थ्य टीमें मुस्तैद रहेंगी।

तीन विभागों के नोडल करेंगे निगरानी:

- टीकाकरण स्थल पर किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासन,चिकित्सा व पुलिस ने अलग-अलग नोडल तैनात किए हैं। संयुक्त चिकित्सालय में प्रशासन से बीएसए डॉ.रामचंद्र, पुलिस से उपनिरीक्षक धर्मप्रकाश व मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ.नानक सरन, तुलसीपुर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.सजीवनलाल, बीडीओ राजेशकुमार व उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व गैंसड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, बीडीओ सुमित कुमार सिंह व उपनिरीक्षक संतोषकुमार मौजूद रहेंगे। पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन: सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विजय बहादुर सिंह ने कहा कि भारत में सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया निर्मित कोविड शील्ड पूरी तरह सुरक्षित है। लाभार्थी घबराएं नहीं। टीका लगने के पश्चात 30 मिनट ऑब्जरवेशन रूम में निगरानी होगी। टीकाकरण के पश्चात घर पहुंचने तक फोन से जानकारी ली जाती रहेगी।

सुरक्षा के रहेंगे पर्याप्त इंतजाम : एसपी

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि टीकाकरण स्थल पर क्षेत्राधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे। सभी टीकाकरण स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात रहेगी। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को टीकाकरण स्थल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तैयारियां पूरी : डीएम

डीएम श्रुति ने बताया कि टीकाकरण की तैयारियां पूरी है। टीकाकरण स्थल पर प्रशासन, स्वास्थ व पुलिस से नोडल अधिकारी तैनात रहेंगे। साथ ही सभी एसडीएम को भी जिम्मेदारी दी गई है।

chat bot
आपका साथी