28 पुलिसकर्मियों को मिला यूपी 112 का प्रशिक्षण

प्रशिक्षण प्राप्त 28 पुलिस कर्मियों को क्षेत्राधिकारी सदर प्रेम कुमार थापा ने प्रमाण पत्र वितरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:15 PM (IST)
28 पुलिसकर्मियों को मिला यूपी 112 का प्रशिक्षण
28 पुलिसकर्मियों को मिला यूपी 112 का प्रशिक्षण

बलरामपुर : यूपी 112 के तहत रिजर्व पुलिस लाइन में चल रहे नौ दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का समापन रविवार को हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त 28 पुलिस कर्मियों को क्षेत्राधिकारी सदर प्रेम कुमार थापा ने प्रमाण पत्र वितरित किया।

सीओ ने बताया कि रिफ्रेशर प्रशिक्षण के दौरान एक उप निरीक्षक, नौ मुख्य आरक्षी, 15 आरक्षी व तीन महिला आरक्षियों को सॉफ्ट स्किल के माध्यम से आम जनता से व्यवहार करने की नसीहत दी गई। साथ ही उन्हें यूपी 112 से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 नरेन्द्र कुमार, प्रेमनाथ, प्रमोद यादव व रमेन्द्र प्रताप मौजूद रहे। इलाज संग योजनाओं की दी गई जानकारी

बलरामपुर : नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत जिले के 24 अस्पतालों में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। विभिन्न बीमारियों से परेशान लोगों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया। इसमें आने वाले लोगों को प्रधानमंत्री वंदना योजना व आयुष्मान भारत समेत स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ अन्य जरूरतमंदों को दिलाने के लिए प्रेरित किया।

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. कमाल अशरफ व डॉ. अखंड प्रताप सिंह ने आए हुए लोगों की जांच की। फार्मासिस्ट समीर सिद्दीकी ने मरीजों को दवाएं वितिरत की। स्वास्थ्य कार्यकर्ता शुभम गुप्ता व आशा बिदू विश्वकर्मा ने योजनाओं की जानकारी दी। स्टाफ नर्स प्रियंवदा पांडेय ने बच्चों को टीका लगाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया में डॉ. जावेद अख्तर ने विभिन्न रोगों के पीड़ितों की जांच कर उपचार किया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशुतोष ने मातृ वंदना, आयुष्मान भारत समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरपुर, बघनी, अमरहवा में भी आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जहां लोगों ने पहुंचकर इलाज कराया।

महराजगंज तराई में डॉ. सुहेल, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. इकबाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलरिहा हिसामपुर में डॉ. सलमान व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेइया भी इलाज किया। गुलरिहा हिसामपुर में 18 गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।

chat bot
आपका साथी