बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण के लिए मांगा बजट

बलरामपुर : एनएच 730 से फरेंदा जरवल रोड (गोंडा) को जोड़ने वाले फुलवरिया बाईपास के चौड़ीकरण के लिए 3809

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:08 PM (IST)
बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण के लिए मांगा बजट
बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण के लिए मांगा बजट

बलरामपुर : एनएच 730 से फरेंदा जरवल रोड (गोंडा) को जोड़ने वाले फुलवरिया बाईपास के चौड़ीकरण के लिए 3809.70 लाख रुपये की मांग की गई है। बाईपास मार्ग के शुरू हो जाने से शहर में भारी वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिल जाएगी।

बहराइच मार्ग पर सेखुइया चौराहा से फुलवरिया गांव होते हुए गोंडा रोड को जोड़ती है। इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण से आवागमन में सुविधा होगी। यह सड़क बलरामपुर शहर का बाईपास है। रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज का निर्माण न होने से मार्ग पर आवागमन नहीं शुरू हो सका है। ओवरब्रिज निर्माण के प्रस्ताव को पूर्व में ही मंजूरी मिल चुकी है। ओवरब्रिज का निर्माण होने से पहले सड़क चौड़ी व समतल हो जाए। इसके लिए जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण को प्रारंभिक प्रस्ताव 3809.70 लाख रुपये का किया है। इससे 8.50 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण होगा।

chat bot
आपका साथी