चैरिटी मेले में महिलाओं ने जमकर की खरीदारी

बलिया इनर व्हील के तत्वावधान में शनिवार को टाउन हाल बापू भवन में चैरिटी मेला का आयोजन किया गया। क्लब की अध्यक्ष अनिता सिन्हा ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया। मेले में खाने पीने का सामान ज्वेलरी किचेन रेडिमेड कपड़े साड़ी आदि सामान के 22 स्टाल लगे थे। जिसमें महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:08 AM (IST)
चैरिटी मेले में महिलाओं ने जमकर की खरीदारी
चैरिटी मेले में महिलाओं ने जमकर की खरीदारी

जासं, बलिया : इनर व्हील के तत्वावधान में शनिवार को टाउन हाल बापू भवन में चैरिटी मेला का आयोजन किया गया। क्लब की अध्यक्ष अनिता सिन्हा ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया। मेले में खाने पीने का सामान, ज्वेलरी, किचेन, रेडिमेड कपड़े, साड़ी आदि सामान के 22 स्टाल लगे थे। जिसमें महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।

क्लब की सदस्यों ने एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर टोकन के माध्यम से बेचा। मेले से होने वाले आमदनी को गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता में लगाया जाएगा। इस मौके पर नंदनी तिवारी, अनिता, प्रभा, ऊषा पांडेय, सविता, सुनीता सिंह, कविता सिंह, भारती, मधु, नीलम सिंह, नीति अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, आयुषी सरावगी, अल्पना सोनी आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी