कोरोना से महिला की मौत, संक्रमित मिले 176 लोग

8921 कुल पुष्ट केस 176 रविवार को पॉजिटिव केस 3171 रविवार को हुई जांच 685

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:59 PM (IST)
कोरोना से महिला की मौत, संक्रमित मिले 176 लोग
कोरोना से महिला की मौत, संक्रमित मिले 176 लोग

नंबर गेम

8921: कुल पुष्ट केस

176: रविवार को पॉजिटिव केस

3171: रविवार को हुई जांच

685: कुल एक्टिव केस

116: मौत

-------------

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले में कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है। नाइट क‌र्फ्यू का असर भी दिखाई नहीं पड़ रहा है। कोरोना की चपेट में आने से चितबड़ागांव के फिरोजपुर की महिला की मौत वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। साथ ही जिले में 176 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे लोगों में दहशत का भी माहौल है। मास्क न पहनने पर 82 लोगों का कटा चालान

बलिया: कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन चेकिग चलाई। इसमें सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर से बाहर मास्क, गमछा, रूमाल, दुपट्टा, स्कार्फ न पहनने वाले कुल 82 व्यक्तियों का चालान किया गया। इनसे जुर्माने के रूप में कुल 10,700 रुपये वसूले गए। बैरिया में तेजी से पाव पसार रहा कोरोना

बैरिया : तहसील क्षेत्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को क्षेत्र में कुल 27 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें मुरलीछपरा ब्लाक क्षेत्र में 19 व बैरिया ब्लाक क्षेत्र में आठ नए कोरोना पॉजिटिव पाए गये। मुरलीछपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी डा. देवनीति सिंह ने बताया कि मुरलीछपरा ब्लाक क्षेत्र में कुल 69 कोरोना के सक्रिय मामले है। बैरिया ब्लाक में कुल 35 मामले सक्रिय है। वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद भी फर्मासिस्ट पॉजिटिव

रेवती: सीएचसी के फार्मासिस्ट के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया। अधीक्षक डा. धर्मेंद्र कुमार ने अस्पताल को सैनिटाइज कराने के बाद 24 घंटे के लिए बंद कर दिया। फार्मासिस्ट को उनके सरकारी आवास में होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। वह पहला वैक्सीन 4 फरवरी को तथा दूसरा 4 मार्च को लगवाए थे।

chat bot
आपका साथी