वाणिज्य कर विभाग का 72वां स्थापना दिवस मना

बलिया उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग का 72वां स्थापना दिवस शहर के एक होटल में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही व आयकर अधिकारी संजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर धवल प्रकाश ने अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:03 AM (IST)
वाणिज्य कर विभाग का  72वां स्थापना दिवस मना
वाणिज्य कर विभाग का 72वां स्थापना दिवस मना

बलिया : उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग का 72वां स्थापना दिवस शहर के एक होटल में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही व आयकर अधिकारी संजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर धवल प्रकाश ने अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

डिप्टी कमिश्नर धवल प्रकाश ने विभाग के विकास का संक्षिप्त परिचय दिया। कहा कि विभाग द्वारा संगत वर्ष में माह दिसंबर तक 107 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के साथ ही बकाया वसूली में आर-3/27 का मिलान कर लगभग 10 करोड़ बकाया में कमी की गई। इस अवसर पर जनपद में राजस्व संग्रह में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारी बंधुओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आयोजित विभिन्न खेल जैसे क्रिकेट, शतरंज, कैरम आदि प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।

इस मौके पर रविद्र कुमार, विवेक कुमार, दिलीप कुमार प्रियदर्शी, चंदप्रकाश, सुरेश प्रसाद, जेपी पांडेय, संजीव कुमार राय, उत्तम चंद गुप्त, रामसकल राम, आलोक गुप्त, संजीव कुमार डंपू, प्रदीप श्रीवास्तव, सुनील सिंह, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, बीएन पांडेय, रामगोपाल अग्रवाल, गुलाबचंद्र राम, अजय श्रीवास्तव, संतोष कुमार अग्रवाल, विकास कुमार, जनक पांडेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी