किसानों से खरीदा गया गेहूं वेयर हाउस में सुरक्षित

जागरण संवाददाता बलिया जनपद में इस साल किसानों से 89635 मीट्रिक टन की खरीदारी हुई है। ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:42 PM (IST)
किसानों से खरीदा गया गेहूं वेयर हाउस में  सुरक्षित
किसानों से खरीदा गया गेहूं वेयर हाउस में सुरक्षित

जागरण संवाददाता, बलिया : जनपद में इस साल किसानों से 89635 मीट्रिक टन की खरीदारी हुई है। पिछले साल 51096 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हुई थी। पिछले साल की तुलना में इस साल 38539 मीट्रिक टन ज्यादा खरीद हुई है। किसानों से खरीदे गए गेहूं को कहां रखा गया है। कहीं गेहूं खुले आसमान में बारिश से भींग तो नहीं रहा है। इस बात की गंरूवार को पड़ताल करने पर गेहूं सुरक्षित स्थान पर रखे मिले। किसानों खरीदे गए गेहूं में से 31635 मीट्रिक टन गेहूं एफसीआई को भेज दिया गया है। शेष 58 हजार मीट्रिक टन गेहूं को मंडी समिति, मलप, सिंहाचवर और चितबड़ागांव के वेयरहाउस में रखा गया है। --ज्यादा संख्या में किसानों ने उठाया लाभ

जनपद के क्रय केंद्रों पर इस साल 19739 किसानों ने अपना गेहूं बिक्री किया है। गत वर्ष लाभ लेने वाले किसानों की संख्या 9401 थी। इस तरह गत वर्ष से 10338 किसान ज्यादा लाभान्वित हुए हैं। सभी सरकार की व्यवस्था से संतुष्ट भी हैं। गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद के अंतिम दिन तक किसान अपने गेहूं की तौल कराते रहे। किसानों की भीड़ को देखते हुए शासन स्तर से 22 जून तक की तिथि बढ़ानी पड़ी थी।

--- -कोट

किसानों से गेहूं की रिकार्ड तोड़ खरीद हुई है। ज्यादा संख्या में किसानों को सरकार की व्यवस्था का लाभ मिला है। खरीद किए गए गेहूं लगातार एफसीआई को भेजे जा रहे हैं। अभी तक 31635 मीट्कि टन गेहूं भेजे जा चुके हैं।

अविनाश अग्रवाल, जिला विपणन अधिकारी

chat bot
आपका साथी