साप्ताहिक बंदी को लेकर किया प्रदर्शन

जासं, रसड़ा (बलिया) : नगर में साप्ताहिक बंदी को लेकर नगर की सभी साइकिल विक्रेताओं की दु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 09:25 PM (IST)
साप्ताहिक बंदी को लेकर किया प्रदर्शन
साप्ताहिक बंदी को लेकर किया प्रदर्शन

जासं, रसड़ा (बलिया) : नगर में साप्ताहिक बंदी को लेकर नगर की सभी साइकिल विक्रेताओं की दुकानों को बंद रखने की मांग को लेकर गुरुवार को साइकिल मजदूरों ने प्रदर्शन कर खुली हुई साइकिल की दुकानों को जबरन बंद करा दिया। इस बीच कुछ साइकिल व्यापारियों ने भी मजदूरों का साथ दिया और वह भी इनके प्रदर्शन में शामिल रहे। प्रदर्शन का नेतृत्व साइकिल मजदूर संगठन के संतोष गुप्ता, टीपू, अजय खरवार, विशाल गुप्ता, जमालुद्दीन, आफताब अहमद, लखीचंद कर रहे थे। मजदूर नेताओं ने मांग की कि उन्हें भी साप्ताहिक अवकाश के दिन छुट्टी दी जाए तथा समस्त साइकिल की दुकानें बंद रखी जाएं। प्रदर्शन के दौरान नगर में कई साइकिल की दुकानें खुली मिलीं जिन्हें मजदूरों ने जबरन बंद कराकर उनके दुकानों के सामने धरना दिया। प्रदर्शनकारी मजदूरों ने चेतावनी दी कि यदि साप्ताहिक बंदी को नियमित रूप से पालन नहीं कराया गया तो वे अपना आंदोलन आगे भी जारी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी