एल-2 अस्पताल में पीपीई किट पहनना भी मुश्किल

कोरोना का संकट बढ़ने के बाद बसंतपुर स्थित एल-2 अस्प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:56 PM (IST)
एल-2 अस्पताल में पीपीई किट पहनना भी मुश्किल
एल-2 अस्पताल में पीपीई किट पहनना भी मुश्किल

जागरण संवाददाता, बेरुआरबारी (बलिया) : कोरोना का संकट बढ़ने के बाद बसंतपुर स्थित एल-2 अस्पताल में मरीजों का दबाव बढ़ता जा रहा है। यहां लगभग 50 मरीज भर्ती हैं। मरीजों की संख्या को देखते सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं। ऐसा नहीं होने से भीषण गर्मी में चिकित्सकों के साथ मरीजों को भी उमस से परेशान होना पड़ रहा है। सर्वाधिक दिक्कत डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को किट पहनने में आ रही है। अस्पताल में 55 बेड हैं। कोरोना संक्रमितों की देखभाल ठीक से नहीं हो पा रही है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. केशव प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में दवाएं भरपूर हैं। किसी तरह की कोई कमी नहीं हैं। बिजली नहीं रहने की स्थिति में जेनरेटर की भी व्यवस्था है। अगर कहीं कोई दिक्कत है तो उसे दूर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी