तस्करी रोकने को जिले में होगी जल पुलिस तैनाती

जागरण संवाददाता बलिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कलेक्ट्रेट सभागार में पशु व शराब तस्कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:34 PM (IST)
तस्करी रोकने को जिले में होगी जल पुलिस तैनाती
तस्करी रोकने को जिले में होगी जल पुलिस तैनाती

जागरण संवाददाता, बलिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कलेक्ट्रेट सभागार में पशु व शराब तस्करी रोकने पर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई। इसके लिए जल पुलिस की तैनाती की मांग की गई। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दे दी। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति को रखते हुए तस्करी रोकने में आने वाली दिक्कतों को भी रखा। उन्होंने बताया कि जनपद की सीमा बिहार प्रांत के चार जिला बक्सर, भोजपुर, छपरा व सिवान से सटी है। ऐसे में तस्कर गंगा व सरयू नदी से नाव के माध्यम से पशु व शराब की तस्करी करते हैं। जल पुलिस होने से नदियों पर निगरानी रखी जा सकती है। बाढ़ के दिनों में यह जवान पीड़ितों की मदद भी कर सकते हैं। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि समेत अधिकारियों ने भी कई मुद्दे रखे।

chat bot
आपका साथी