गंगा और सरयू का घटने लगा पानी, लोगों को राहत

जागरण संवाददाता बलिया जनपद में गंगा और सरयू दोनों नदियों को पानी गुरुवार से कम होने लगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:36 PM (IST)
गंगा और सरयू का घटने लगा पानी, लोगों को राहत
गंगा और सरयू का घटने लगा पानी, लोगों को राहत

जागरण संवाददाता, बलिया : जनपद में गंगा और सरयू दोनों नदियों को पानी गुरुवार से कम होने लगा है। तटवर्ती इलाके लोग राहत महसूस कर रहे हैं। पानी कम होने का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो तटवर्ती इलाके के परवल के खेत बच जाएंगे। किसानों का उत्पादन जुलाई तक निकल सकता है। कटानरोधी कार्य भी पूर्ण किया जा सकेगा। कई इलाकों में कटानरोधी कार्य चल ही रहा था, तब तक नदी का पानी बढ़ने लगा था। इस वजह से कार्य बंद करना पड़ा। पानी कम होने पर सिकंदरपुर में कटान तेज हो गया है। रेवती के टीएस बंधा पर अभी भी दबाव बना हुआ है।

------------------

एक सेमी प्रति घंटा के रफ्तार से घटाव पर गंगा

मझौवां : गायघाट केंद्र पर सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 53.420 मीटर दर्ज किया गया। गंगा प्रति घंटा एक सेमी घटाव पर है। यहां बाढ़ विभाग द्वारा स्परों के सुरक्षा के लिए बनाए गए नोज के ऊपर अभी भी गंगा का पानी बह रहा है। दूसरी तरफ 26.900 किमी पर बनाए गए स्पर के पास एनएच-31 सड़क की पटरी से जुड़ते हुए बनाए गए सोल्डर के बगल में खोदे गए गड्ढे में ट्रैक्टर से मिट्टी डालने का काम विभाग द्वारा किया जा रहा है ताकि एनएच 31 सड़क सहित सोल्डर की सुरक्षा हो सके। ठीकेदार व मजदूर चले गए हैं।

-------------------

सरयू का जल स्तर

चांदपुर में सरयू का जल स्तर 57.62 मीटर दर्ज किया गया। यहां एक दिन पहले शाम चार बजे सरयू का जलस्तर 57.66 मीटर दर्ज किया गया था। इस तरह सरयू ने 16 घंटे में 0.04 सेमी घटाव की हैं। डीएसपी हेड पर सरयू का जल स्तर 64.100 मीटर दर्ज किया गया। यहां एक दिन पहले जल स्तर 64.140 मीटर था।

chat bot
आपका साथी