उमस से निजात, जल जमाव से परेशानी

जागरण संवाददाता बलिया जिले में रविवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 05:30 PM (IST)
उमस से निजात, जल जमाव से परेशानी
उमस से निजात, जल जमाव से परेशानी

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले में रविवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। दो दिनों से कायम उमस से लोगों को राहत मिल गई। छुट्टी की वजह से लोगों ने घर पर ही रहकर बारिश का लुत्फ उठाया। आधा घंटे झमाझम बारिश होने के बाद शाम तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। श्रीराम बिहार कालोनी, आवास विकास व विवेकानंद कालोनी के साथ ही एनएच-31 पर एससी कालेज चौराहे पर पानी जमा हो गया। शहर के काजीपुरा मोहल्ले में रहने वालों को काफी दिक्कतों का सामना इन दिनों करना पड़ रहा है। पुलिस कार्यालय, स्पो‌र्ट्स स्टेडियम, पुलिस लाइन, पुलिस लाइन का मैदान आदि जगहों पर जल जमा हो गया है।

-------

जापलिनगंज क्षेत्र की सड़कों पर लगा पानी

शहर के जापलिनगंज में बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया। पुलिस चौकी समेत सड़कों पर पानी लग जाने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा।

--

स्टेडियम के सामने सड़क से निकलने लगा पानी

वीर लोरिक स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में लबालब पानी भर गया है। बारिश का पानी अब सड़कों से पार हो रहा है। इधर सामने स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहले से ही पानी भरा हुआ है।

chat bot
आपका साथी