राशन के लिए पांच किमी की दूरी तय कर रहे ग्रामीण

क्षेत्र के बेसवान गांव के ग्रामीणों को कोटे का राशन लेने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:27 PM (IST)
राशन के लिए पांच किमी की दूरी तय कर रहे ग्रामीण
राशन के लिए पांच किमी की दूरी तय कर रहे ग्रामीण

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : क्षेत्र के बेसवान गांव के ग्रामीणों को कोटे का राशन लेने के लिए गांव से पांच किमी दूर जाना पड़ रहा है जिससे उनमें आक्रोश है। सोमवार को जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन पत्र में ग्रामीण सच्चिदानंद यादव, अजय कुमार यादव, दसईराम, रामनाथ यादव, शिवशंकर आदि ग्रामीणों ने कहा है कि पिछले कई महीनों से गांव के कोटेदार भृगुनाथ सिंह के निधन से यहां की कोटे की दुकान गांव से पांच किमी दूरी दूसरे गांव के कोटेदार के जिम्मे लगा दिया गया है। कार्डधारकों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि खुली बैठक कर कोटे की दुकान का चयन शीघ्र कर दिया जाय ताकि लोगों को आसानी से खाद्यान्न सामग्री मिल सके। जिलाधिकारी ने एसडीएम रसड़ा को नियमानुसार इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी