ग्रामीणों ने मुक्त कराए छह मवेशी, एक तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव में सोमवार को भोर में ग्रामीण्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 05:59 PM (IST)
ग्रामीणों ने मुक्त कराए छह मवेशी, एक तस्कर गिरफ्तार
ग्रामीणों ने मुक्त कराए छह मवेशी, एक तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नगरा ( बलिया) : थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव में सोमवार को भोर में ग्रामीणों ने छह मवेशियों को मुक्त कराते हुए एक पशु तस्कर को पकड़ लिया। तस्कर की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान पशु तस्कर ग्रामीणों को तलवार और चाकू लेकर मारने दौड़ पड़े। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मवेशियों सहित पशु तस्कर को कब्जे में ले लिया।

गांव के पास आधा दर्जन पशु तस्कर पिकअप पर लदे पशुओं को लेकर कहीं जाने की फिराक में थे। उसी समय टहलने निकले ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने पशु तस्करों की घेरेबंदी कर दी। ग्रामीणों व तस्करों में विवाद की स्थिति पैदा हो गई। इसी बीच तस्कर ग्रामीणों पर हमला करने के लिए तलवार भी निकाल लिए लेकिन ग्रामीणों के शोर पर अन्य लोग भी दौड़ पड़े। यह देख तस्करों ने पिकअप में बंधे पशुओं की रस्सी काट दी। मवेशी गाड़ी से नीचे कूद गए। भाग रहे तस्करों में एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। चार तस्कर वाहन से भागने में सफल रहे। तस्करों ने पिकअप से एक गाय को भी कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने पकड़े गए पशु तस्कर की जमकर पिटाई की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तस्कर सोनू अहमद निवासी देवकली थाना कोपागंज, मऊ व उसके फरार साथियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी