बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बढ़ी, नहीं मिली जांच रिपोर्ट

जागरण संवाददाता बलिया शासन से मिले दिशा-निर्देश के क्रम में जनपद में भी बर्ड फ्लू को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 03:54 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 03:54 PM (IST)
बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बढ़ी, नहीं मिली जांच रिपोर्ट
बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बढ़ी, नहीं मिली जांच रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, बलिया : शासन से मिले दिशा-निर्देश के क्रम में जनपद में भी बर्ड फ्लू को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। इस बाबत गत दिनों अलर्ट जारी किया गया था।

जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित कुक्कुट/बत्तख ़फार्मों में बायोसिक्योरिटी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। प्रशासन को मृत कौवों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। गत दिनों कई मृत कौवे सहतवार इलाके के बिन्हा में पाए गए थे। इनके अवशेष जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक जांच रिपोर्ट प्रशासन को नहीं मिली है। पशुपालन विभाग के सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि बत्तख/पोल्ट्री फार्मों की सूची, पक्षियों की संख्या, आपूर्ति का स्थान व मुख्यालय से दूरी का विवरण अपडेट कर लें। संचालकों से लगातार संपर्क में रहे और किसी पक्षी की बीमारी या मौत होने पर तत्काल सूचित करें।

chat bot
आपका साथी