वाहन देने से किया मना, 56 स्वामियों पर होगा मुकदमा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वाहनों का अधिग्रहण चुनौती बनता जा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:11 PM (IST)
वाहन देने से किया मना, 56 स्वामियों पर होगा मुकदमा
वाहन देने से किया मना, 56 स्वामियों पर होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता, बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वाहनों का अधिग्रहण चुनौती बनता जा रहा है। वाहन स्वामियों को नोटिस देने के बाद भी 56 वाहन 19 अप्रैल तक पुलिस लाइन में नहीं भेजे गए। इसके चलते सेक्टर मजिस्ट्रेटों को वाहन उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश्वर यादव ने वाहन उपलब्ध न कराने वाले 56 वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सदर कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने अधिग्रहण आदेश की प्राप्ति रसीद व मोबाइल दिए है। वाहन स्वामियों के निर्धारित अवधि तक वाहनों के नहीं भेजने से चुनाव कार्य बाधित हुआ है।

chat bot
आपका साथी