सुखपुरा में एक सप्ताह से ठप वैक्सीनेशन

एक हफ्ते से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा में वैक्सी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:05 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:05 PM (IST)
सुखपुरा में एक सप्ताह से ठप वैक्सीनेशन
सुखपुरा में एक सप्ताह से ठप वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, सुखपुरा(बलिया) : एक हफ्ते से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा में वैक्सीन का अभाव है, इसके चलते वैक्सीनेशन बंद हो गया है। रोज दर्जनों लोग अस्पताल आकर लौट जा रहे हैं। प्रतिदिन दो सौ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया लेकिन कुछ दिनों के बाद यह संख्या घट गई। क्षेत्र में कोई पहला टीका लगाने के लिए परेशान है तो कोई दूसरा टीका लगाने के लिए बेचैन है। कामेश्वर प्रसाद,शिव कुमारी देवी,सुमेर प्रसाद सत्यनारायण शुक्ला आदि ने इसके तरफ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का ध्यान आकर्षित किया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. जी प्रसाद ने बताया कि वैक्सीन की आपूर्ति बंद होने से यहां वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो रहा है। जैसे ही वैक्सीन की आपूर्ति होगी तत्काल वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी