एकजुटता से ही विश्वकर्मा समाज का विकास संभव

जासं, सिकंदरपुर (बलिया) : अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक वीर बहादुर शमा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:57 PM (IST)
एकजुटता से ही विश्वकर्मा समाज का विकास संभव
एकजुटता से ही विश्वकर्मा समाज का विकास संभव

जासं, सिकंदरपुर (बलिया) : अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक वीर बहादुर शर्मा के आरा मिल के प्रांगण में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए आजमगढ़ मंडल प्रभारी लल्लन शर्मा ने कहा कि एकजुटता व जागरुकता से ही विश्वकर्मा समाज का विकास हो सकता है। हमें अपने समाज के लोगों को शिक्षित करने के लिए ध्यान देना चाहिए। जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक हम अपने समाज का विकास नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आगामी 27 सितंबर को रसड़ा में होने वाली विश्वकर्मा अधिकार रैली में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील किया। बताया कि इस अधिकार रैली में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा व पूर्व मंत्री नेता प्रतिपक्ष रामगो¨वद चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में राम सोच शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, राधा मोहन शर्मा, गौरव शर्मा, उमाशंकर शर्मा, अमरनाथ शर्मा, सतनारायण शर्मा, वीर बहादुर शर्मा आदि मौजूद थे। अध्यक्षता जिला संरक्षक सियाराम शर्मा व संचालन जिला महामंत्री कृष्ण बिहारी शर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी