कोरोना से दो की मौत, मिले 258 संक्रमित

10272 कुल पुष्ट केस 258 गुरुवार को पाजिटिव केस 2851 गुरुवार को हुई जांच 16

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:40 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, मिले 258 संक्रमित
कोरोना से दो की मौत, मिले 258 संक्रमित

नंबर गेम

10272 : कुल पुष्ट केस

258 : गुरुवार को पाजिटिव केस

2851 : गुरुवार को हुई जांच

1659 : कुल एक्टिव केस

121 : मौत

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है। दो हजार एक्टिव केस मिलने से प्रशासन की निगाह जिले के गतिविधियों पर हो गई है। हर स्तर पर लापरवाही जारी है। भृगु की धरती प्रदेश के टॉप टेन जिले में शामिल हो गया है। अब मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। गुरुवार को दो लोगों की जान चली गई। इसमें एक की मौत बसंतपुर स्थित एल-2 में इलाज के दौरान हो गया।

----------- महिला की मौत के बाद पहुंची चिकित्सा टीम-

रेवती: ब्लाक के कुसौरीकला गांव में अपनी बेटी के ससुराल में आयी एक 70 वर्षीय बिहार के छपरा जिला के बसंत गांव निवासी महिला की बुधवार को इलाज के दौरान आजमगढ़ में मौत हो गई। चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसका आजमगढ़ में इलाज चल रहा था। रेवती सीएचसी अंतर्गत कुल पॉजिटिव की संख्या 37 हो गई है ।

----------

बिल्थरारोड में मिले 91 मरीज

बिल्थरारोड : गुरुवार को यहां एक दिन में रिकार्ड 91 कोरोना मरीज मिले है। मरीजों की कुल संख्या अब 191 हो गई है। नए कोरोना मरीजों में आरटीपीसीआर के एक फार्मासिस्ट भी शामिल है। सीयर अस्पताल के चार डाक्टर और दो फार्मासिस्ट समेत छह स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं।

chat bot
आपका साथी