कोरोना से दो लोगों की मौत, 415 नए संक्रमित

नंबर गेम 13590 कुल पुष्ट केस 2080 शनिवार को जांच 415 शनिवार को पाजिटिव केस 3547 कु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 05:39 PM (IST)
कोरोना से दो लोगों की मौत, 415 नए संक्रमित
कोरोना से दो लोगों की मौत, 415 नए संक्रमित

नंबर गेम

13590 : कुल पुष्ट केस

2080: शनिवार को जांच

415 : शनिवार को पाजिटिव केस

3547 : कुल एक्टिव केस

137 : मौत

05 : डिस्चार्ज

--------------

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना बेकाबू हो गया। दिन प्रतिदिन बढ़ते मरीज व मृतकों की संख्या ने प्रशासन की चिता बढ़ा दी है। शनिवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की जान चली गई। वहीं 413 कोरोना पाजिटिव नए मरीज मिले। सात मरीजों के ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है। मृतकों की बढ़ती संख्या ने हर किसी को चिता में डाल दिया है। जिले में अब एक्टिव केस 3547 हो गए हैं। पुष्ट केस 13,590 हो गया हैं।

बैरिया में 68 लोग मिले संक्रमित

बैरिया : तहसील क्षेत्र के मुरली छपरा व बैरिया विकासखंड के लगभग दो दर्जन गांव में हुआ कोरोना ब्लास्ट हुआ है। शनिवार को 68 लोगों के संक्रमित पाए गए। जिसमें मुरली छपरा ब्लाक क्षेत्र में 44 व बैरिया ब्लाक क्षेत्र के 24 लोग पॉजिटिव आए हैं।

एसडीएम के माता-पिता भी मिले पॉजिटिव

बैरिया के उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक के माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें एसडीएम आवास में ही होम क्वारंटाइन किया गया है। दोनों लोग गोरखपुर से अपने पुत्र से मिलने के लिए आए हुए थे।

बीडीओ समेत पांच संक्रमित

नगरा : ब्लाक के खंड विकास अधिकारी समेत पांच की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इसमें चार सचिव शामिल हैं। सचिवों व बीडीओ के पाजीटिव होने से पंचायत चुनाव कार्य के बाद भी ब्लाक के मुख्य गेट में ताला लटका रहा है।

कोरोना की लड़ाई में सेनिटाइजर

का कार्य तेज

रसड़ा : तीव्र गति से बढ़ रहे कोरोना महामारी में शासन व स्थानीय निकाय अपने-अपने स्तर पर इसके रोक-थाम की दिशा में लगातार कार्य कर रही हैं। आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा जहां नगर के विभिन्न वार्डों सहित बैंकों, सरकारी दफ्तरों को सेनिटाइजेशन करने का कार्य किया गया। पालिकाध्यक्ष मोतीरानी सोनी, प्रभारी ईओ प्रभु दयाल के निर्देशन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में पालिका के कर्मचारी समय-समय पर सेनिटाइजेशन की प्रकिया को रफ्तार देकर लोगों से सावधानियां बरतने का आग्रह कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी