धोबी घाट की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद

धोबी घाट की जमीन को लेकर दो पक्षों हुआ विवाद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:00 PM (IST)
धोबी घाट की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद
धोबी घाट की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद

जागरण संवाददता, बांसडीहरोड (बलिया) : थाना क्षेत्र के तिवारी गांव में बुधवार को धोबी घाट की जमीन को लेकर दो पक्षों के विवाद हो गया। इसको लेकर काफी देर तक हंगामे के माहौल बना रहा। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने काफी सूझबूझ का परिचय देते हुए विवाद को शांत किया और मामले के निस्तारण को एक सप्ताह के लिए टाल दिया। तिवारी गांव में एक महिला तारा देवी कुछ निर्माण करा रही थीं। इस पर रजक बिरादरी के लोगों ने धोबी घाट का अतिक्रमण बताकर रोक दिया।

यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने राजस्व विभाग से इसके निस्तारण की रूपरेखा बनानी चाही। इसके बाद मामले में गांव की राजनीति सक्रिय हो गई। इधर राजस्व ने अलग तरह की पैंतरेबाजी शुरू कर दी। इसी विवाद के निस्तारण को बुधवार को रोहुआ चौकी प्रभारी रविन्द्र पटेल मौके पर राजस्व के आने की सूचना पर वहां पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों की महिलाओं ने ऐसा तांडव शुरू किया कि देखते ही देखते मामला चौकी के पुलिसकर्मियों के बस से बाहर हो गया। इंस्पेक्टर दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने महिलाओं को बताया कि उक्त जमीन का राजस्व विभाग की टीम विधिवत पैमाइश करेगी। इसके बाद ही निर्णय होगा। इसके बाद मामला शांत हुआ।

chat bot
आपका साथी