डेंगू के दो और मरीज मिले, बढ़ी परेशानी

जासं बलिया जनपद में हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को भी दो नए मरीज मिले। इ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 05:42 PM (IST)
डेंगू के दो और मरीज मिले, बढ़ी परेशानी
डेंगू के दो और मरीज मिले, बढ़ी परेशानी

जासं, बलिया : जनपद में हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को भी दो नए मरीज मिले। इसे लेकर डेंगू मरीजों की संख्या 77 हो गई है। सभी मरीज जिला अस्पताल में दिखाने के बाद घर पर रहकर ही दवा ले रहे हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। प्रभावित इलाकों को छिड़काव कराया जा रहा है। घर के आसपास साफ-सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. तन्मय कक्कड़ ने बताया कि डेंगू मरीजों की हर दिन रिपोर्ट ली जा रही है। जलजमाव वाले क्षेत्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। आशा बहुओं को भी डोर-टू-डोर सर्वे के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी