तीन करोड़ से बनाएंगे दो नाला, दिलाएंगे जलजमाव से निजात

जागरण संवाददाता बलिया शहर के 50 प्रतिशत इलाके इन दिनों बारिश में डूब गये हैं। सरकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:29 PM (IST)
तीन करोड़ से बनाएंगे दो नाला, दिलाएंगे जलजमाव से निजात
तीन करोड़ से बनाएंगे दो नाला, दिलाएंगे जलजमाव से निजात

जागरण संवाददाता, बलिया : शहर के 50 प्रतिशत इलाके इन दिनों बारिश में डूब गये हैं। सरकारी आफिस व रिहायशी कालोनियां जलजमाव से घिरी हैं। बारिश का पानी अभी तक नहीं हट सका है। नगर पालिका ने अब जलजमाव की समस्या दूर करने की सुधि ली है। करीब तीन करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया है। दो बड़े नाले का निर्माण कराया जाएगा। पहला नाला जापलिनगंज पुलिस चौकी से बेदुआ तक करीब ढाई करोड़ रुपये में बनाया जाएगा। दूसरा नाला सतनी सराय में 55 लाख रुपये से बनेगा। तीन किलोमीटर लंबे नाले से 50 हजार आबादी को समस्या से मुक्ति दिलाने का नया रास्ता खोजा जा रहा है। प्रस्ताव नगरीय विकास विभाग को भेजा गया है। इसमें नगरीय विकास मंत्री ने प्रस्ताव को उपयोगी बताया है। प्रस्ताव पर मंथन करने के आदेश दिए हैं।

------------------ एनसीसी तिराहा नाले में घुस गई लापरवाही एनसीसी तिराहा से विकास भवन तक करीब 1100 मीटर लंबे नाले का एक साल पहले प्रस्ताव बनाया गया। साढ़े पांच करोड़ रुपये स्वीकृत हुए मगर नगर पालिका ने प्रोजेक्ट पर काम करने से हाथ खड़े कर दिये। बाद में यह प्रोजेक्ट तत्कालीन डीएम हरिप्रताप शाही ने लोक निर्माण विभाग को दे दिया। जिस कार्यदायी एजेंसी को कार्य सौंपा गया है, वह लापरवाही कर रही है। जून तक काम पूरा कर दिया जाना था, लेकिन अभी सिर्फ लापरवाही की जा रही है। ऐसे में दो दर्जन कालोनियां अभी से डूब चुकी हैं। --------------------कोट प्रस्ताव को शासन भेजा गया है। इसे अमल में लाते ही शहर के माथे पर लगा डूब क्षेत्र का टैग हट जाएगा। जनता को जलजमाव की सालों पुरानी समस्या से मुक्ति मिल सकती है। --- दिनेश विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, बलिया

chat bot
आपका साथी