शहीद रामप्रवेश यादव को प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : सीयर क्षेत्र के टंगुनिया ग्राम में गुरुवार को बीते साल अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:10 PM (IST)
शहीद रामप्रवेश यादव को प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
शहीद रामप्रवेश यादव को प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : सीयर क्षेत्र के टंगुनिया ग्राम में गुरुवार को बीते साल आतंकी हमले में शहीद रामप्रवेश यादव की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने रामप्रवेश के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण नमन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद रवींद्र कुशवाहा ने शहीद रामप्रवेश के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सांसद कुशवाहा ने कहा कि शहीद के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने रामप्रवेश की शहादत से युवाओं को प्रेरणा लेने की अपील करते हुए शहीद के साहस और शूरवीरता की सराहना की। उन्होंने कहा कि रामप्रवेश ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, जो भावी पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत बना रहेगा। क्षेत्रीय विधायक धनंजय कनौजिया ने शहीद का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके आदर्शों के अनुरूप राष्ट्र निर्माण का संकल्प व्यक्त किया। इस दौरान शहीद के पुत्र आयुष, आशीष के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी, ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, कांग्रेसी नेता मृत्युंजय शुक्ला, अशोक कुशवाहा, जनार्दन यादव, विरेंद्र बहादुर यादव, किसान नेता शंभूनाथ यादव, महेश यादव, मृत्युंजय शुक्ला आदि ने शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी