दग रहे ट्रांसफार्मर, जनता को दगा दे रही बिजली

जागरण संवाददाता बलिया गर्मी हद से ज्यादा है। इस समय जिले में 150 मेगावाट बिजली का लोड है। य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:17 PM (IST)
दग रहे ट्रांसफार्मर, जनता को दगा दे रही बिजली
दग रहे ट्रांसफार्मर, जनता को दगा दे रही बिजली

जागरण संवाददाता, बलिया : गर्मी हद से ज्यादा है। इस समय जिले में 150 मेगावाट बिजली का लोड है। यह आंकड़ा जून के मुकाबले 15 फीसद बढ़ा है। लोड के साथ ही ट्रांसफार्मर भी खूब दगे हैं। औसतन जिले में इस समय हर दिन 35 ट्रांसफार्मर दग रहे हैं। मई में 583 ट्रांसफार्मर जले थे, लेकिन जून में कुल 11 सौ ट्रांसफार्मर फुंक गये। अधिकांश मामलों में बिजली विभाग के इंजीनियरों की लापरवाही उजागर हुई है। कई स्थानों पर शिकायतों के बाद भी ट्रांसफार्मरों के बदलने की शिकायत हुई, लेकिन अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। कई गांवों में विरोध प्रदर्शन भी हुआ। लाखों आबादी बिना बिजली परेशान रही।

--------------------

जिले में 3300 छोटे-बड़े ट्रांसफार्मरों का जाल

जिले में इस समय छोटे-बड़े करीब 33 सौ ट्रांसफार्मर है। इनके जरिये 40 लाख आबादी को बिजली आपूर्ति का दावा किया जा रहा है। इसमें 70 फीसद ट्रांसफार्मर अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं। वे रिपेयर करके चलाए जा रहे हैं। जो आए दिन दगते हैं, उनकी मरम्मत के नाम पर विभाग लाखों रुपये का वारा-न्यारा कर रहा है। गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। सिविल लाइंस स्थित बिजली विभाग के वर्कशाप में बदहाली साफ तौर पर देखी जा सकती है। यहां पर जले ट्रांसफार्मर बढ़े हैं। नियम है कि 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदल देना चाहिये, लेकिन बेपरवाही है।

-----------------

केस 1 : 20 दिन से सुखपुरा गांव में बिजली का संकट

सुखपुरा गांव के कन्या पाठशाला के पास 20 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया था। ग्रामीण उसे बदलवाने के लिए बिजली विभाग के कार्यालय पर चक्कर लगाते रहे। कोई सुनवाई नहीं होने पर सिविल लाइन स्थित वर्कशाप पर पहुंचे। जहां जेई ने एक सप्ताह में ट्रांसफार्मर रिपेयर का आश्वासन दिया, मगर कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। इसके चलते तीन हजार से अधिक लोग परेशान हैं। केस 2 : 10 दिनों से जला रेवती का ट्रांसफार्मर, नहीं बदला गया

रेवती नगर पंचायत के काली मंदिर के पास सौ केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 10 दिनों से जला है। वार्ड के सैकड़ों उपभोक्ताओं को गर्मी में परेशानी हो रही है।

------------------

कोट ट्रांसफार्मर जलने के बाद उपभोक्ता तत्काल आनलाइन शिकायत कर क्षेत्रीय जेई को सूचित करें, वर्कशाप पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध है। निर्धारित समय में ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। --- आरके जैन, अधीक्षण अभियंता, बलिया, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

chat bot
आपका साथी