क्षतिग्रस्त सड़क होने से आवागमन बना जोखिम भरा

जागरण संवाददाता कसेसर (बलिया) किड़िहरापुर थाना चट्टी से किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:06 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:06 PM (IST)
क्षतिग्रस्त सड़क होने से आवागमन बना जोखिम भरा
क्षतिग्रस्त सड़क होने से आवागमन बना जोखिम भरा

जागरण संवाददाता, कसेसर (बलिया) : किड़िहरापुर थाना चट्टी से किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन, पोस्ट आफिस, पीएचसी, बहरामपुर व खाकी बाबा की कुटी तक जाने वाली सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है। कई बार खराब रास्ते के चलते पहुंचने में देरी होने की वजह से लोगों की ट्रेन छूट जाती है। कई यात्री जल्दी पहुंचने के चक्कर में गिरकर घायल हो जाते हैं। पोस्ट आफिस, पीएचसी, बहरामपुर व खाकी बाबा की कुटी पर जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है। प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना है। दो किमी सड़क नहीं बनवाने के लिये विनीत मिश्रा, संजय यादव, आशीष सिंह, दुर्गा सिंह व जितेंद्र मौर्य ने आक्रोश जताया है।

chat bot
आपका साथी