हथियार व लूट की धनराशि संग तीन बदमाश गिरफ्तार

बैरिया थाना पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार की देर शाम ठेकहां गांव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:49 PM (IST)
हथियार व लूट की धनराशि संग तीन बदमाश गिरफ्तार
हथियार व लूट की धनराशि संग तीन बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बलिया : बैरिया थाना पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार की देर शाम ठेकहां गांव के पास से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट के 15,010 रुपये नकद व हथियार बरामद हुआ। इन तीनों ने एक सप्ताह पूर्व क्रेडिट केयर नेटवर्क के कर्मचारी चंदन सिंह, अमर सिंह निवासी नैका बड़का बैजू टोला व बबलू सिंह निवासी मुकेरवां थाना रिविलगंज, जिला सारण, बिहार से चांद दीयर के पास असलहे के बल पर 87 हजार रुपये लूट लिए थे।

इस लूट की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने बैरिया एसएचओ संजय त्रिपाठी व स्वाट टीम के सरोज को लगाया था। शाम को पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की योजना बना रही थी। एसएचओ को सूचना मिली कि तीन बदमाश बाइक से आ रहे हैं। इस पर स्वाट टीम के साथ ठेकहां मोड़ पहुंच गई। कुछ ही देर में चांददीयर की तरफ से बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने रोका। इस पर वह मुड़कर भागने के प्रयास में गिर गए। पुलिस के पीछा करने पर इसमें से एक बदमाश ने फायर भी कर दिया। पुलिस टीम किसी तरह बचते हुए गुड्डू कुमार सिंह, अंकित सिंह निवासी सिताब दीयर व आकाश सिंह निवासी नैका बड़का बैजू टोला थाना रिविलगंज जनपद सारण, बिहार को पकड़ लिया। पुलिस की तलाशी में इनके पास से नकदी, हथियार, बाइक व मोबाइल बरामद हुई। शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने बताया कि ये तीनों यूपी-बिहार की सीमा पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी