दो महिलाएं समेत तीन की मौत, 456 नए संक्रमित

- लोगों की लगातार लापरवाही से बढ़ती जा रही समस्या - एक्टिव केस 3076 पुष्ट केसों की संख्या

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:42 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:42 PM (IST)
दो महिलाएं समेत तीन की मौत, 456 नए संक्रमित
दो महिलाएं समेत तीन की मौत, 456 नए संक्रमित

- लोगों की लगातार लापरवाही से बढ़ती जा रही समस्या

- एक्टिव केस 3076, पुष्ट केसों की संख्या हुई 19105

---------------

नंबर गेम

19105 : कुल पुष्ट केस

2758: शनिवार को जांच

456: शनिवार को पाजिटिव केस

3076 : कुल एक्टिव केस

03: मौत

02 : डिस्चार्ज

------------------------

जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना की दूसरी लहर के चेन को तोड़न में प्रशासन को काफी कसरत करनी पड़ रही है। लगातार मृतकों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इसके चलते लोग काल मुंह में प्रतिदिन समाते जा रहे हैं। कोरोना बंदी के नियमों का पालन कराने में भी प्रशासनिक अमला पूरी तरह से असफल दिख रह है। शनिवार को कोरोना की चपेट में आने से महिलाएं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अब मृतकों की संख्या 190 पहुंच गई है। वहीं 456 नए मरीज मिले। बाजारों व सड़कों पर अभी भी लापरवाही जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में जांच की सुविधा ठीक नहीं होने के कारण लोग संक्रमित होकर खुले में घूम रहे हैं। इससे खतरा और बढ़ता जा रहा है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाने का सिलसिला जारी है। इससे कोरोना को बढ़ावा मिलने के आसार बढ़ जा रहे है। जिले में 3076 कुल एक्टिव केस मिले। वहीं 19105 पुष्ट केस रहे।

एसडीएम व उनके अर्दली हुए कोरोना संक्रमित

रसड़ा : रसड़ा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों कोरोना ने भयावह रूप ले लिया है। शनिवार को एसडीएम प्रभुदयाल व उनके अर्दली सुड्डू शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में 30 मामलों अब तक मिले है।

chat bot
आपका साथी