रिटायर्ड सूबेदार हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, एक फरार

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के आदर गांव में वर्ष 1995 में हुए सेना के रि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 04:42 PM (IST)
रिटायर्ड सूबेदार हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, एक फरार
रिटायर्ड सूबेदार हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, एक फरार

जागरण संवाददाता, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के आदर गांव में वर्ष 1995 में हुए सेना के रिटायर्ड सूबेदार कृपाशंकर शुक्ला हत्याकांड के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपित फरार है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अभियुक्तों की जमानत निरस्त किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। हत्या के बाद कृपाशंकर का शव कुएं में फेंक दिया गया था, जो घटना के तीसरे दिन बरामद हुआ था।

मामले में जिला न्यायालय ने पांच अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई थी। इसमें स्वामीनाथ यादव, विक्रमा यादव, झींगुर राजभर, सुरेंद्र पांडेय व उमेश पांडेय शामिल थे। उमेश की जेल में मृत्यु हो गई थी। अदालत से गिरफ्तारी वारंट मिलते ही सोमवार की देर शाम विक्रमा, सुरेंद्र व झींगुर को गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं स्वामीनाथ की तलाश की जा रही है। जनपद में अदालत के फैसले के बाद आठ महीने के भीतर अभियुक्तों ने हाईकोर्ट से जमानत ली थी। पीड़ित परिवार ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई तो पिछले सप्ताह जमानत का फैसला रद कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी