नकदी के साथ चोर गिरफ्तार
जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) पुलिस ने सलेमपुर चट्टी के पास से सोमवार को शातिर चोर अर्जुन

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : पुलिस ने सलेमपुर चट्टी के पास से सोमवार को शातिर चोर अर्जुन मुसहर निवासी सरयां बगडौरा को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से चोरी के चार हजार रुपये भी बरामद हुए। थानाध्यक्ष संजय सरोज व एसआई सुरजीत सिंह चट्टी पर वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इसी बीच सरयां बगडौरा में हुई चोरी की घटना में शामिल चोर के बारे में इधर आने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। इसने बताया कि धनंजय सिंह के घर से चोरों ने 25 नवंबर की रात नकदी सहित सोने चांदी के आभूषणों को चुरा लिया था। पुलिस ने 26 नवंबर को अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस गहनों के बारे में पूछताछ कर बरामदगी में जुट गई है।