दुर्गा पूजा व बारावफात के जुलूसों पर रहेगा प्रतिबंध

जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली परिसर में रविवार को क्षेत्राधिकारी शिवना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 06:55 PM (IST)
दुर्गा पूजा व बारावफात के जुलूसों पर रहेगा प्रतिबंध
दुर्गा पूजा व बारावफात के जुलूसों पर रहेगा प्रतिबंध

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : रसड़ा कोतवाली परिसर में रविवार को क्षेत्राधिकारी शिवनारायण की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आने वाले दुर्जा पूजा व बारावफात का पर्व शांतिपूर्वक व सद्भाव के साथ मनाएं। कहा कि दुर्गा पूजा व बारावफात के जुलूसों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। दुर्गा प्रतिमाएं भीड़-भाड़ वाले स्थानों व राजमार्ग पर स्थापित न करें। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने कहा कि त्योहार सद्भाव कायम करने का जरिया है। रामलीला कमेटी के पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ सोनी ने बताया कि 15 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन प्रतीकात्मक रूप में रावण का पुतला फूंका जाएगा वहीं परवेज आलम ने कहा कि बारावफात का जलसा 18 अक्टूबर को होगा और मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्म दिवस बारावफात 19 तारीख को अपने घरों में ही मनाया जाएगा। शिया नेता असद अली ने कर्बला में पानी जमा होने का मामला उठाया जिसे पर क्षेत्राधिकारी ने नपा को आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर सपा नेता बदरूदुजा अंसारी, राजेश जायसवाल, अशद अली, रामचंद्र, प्रदीप गुप्ता, अविनाश सोनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी