लूट की घटना में चोरी का मुकदमा

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी स्टाम्प विक्रेता व दस्तावेज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:54 PM (IST)
लूट की घटना में चोरी का मुकदमा
लूट की घटना में चोरी का मुकदमा

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी स्टाम्प विक्रेता व दस्तावेज लेखक अजय वर्मा के साथ शनिवार की देर शाम हुई लूट की घटना को रेवती पुलिस द्वारा पीड़ित से जबरन तहरीर बदलवाकर चोरी की घटना दर्ज किए जाने से लोगों में आक्रोश है। वहीं रेवती पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों का मनोबल ऊंचा होना स्वाभाविक है। अजय वर्मा तहसील बंद होने के बाद कागजात व डिग्गी में 60 हजार स्टाम्प पेपर बिक्री का रखकर तहसील से रानीगंज बाजार होते हुए नारायणगढ़ दुर्गा कोल्ड स्टोरेज पर गए। वहां से एक बोरा आलू अपने बाइक पर बांध कर घर जा रहे थे। रास्ते में दलछपरा व नारायणगढ के बीच जोटा पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका पीछा कर उनकी बाइक रोक दी और उन्हें मारपीट कर उनका एक हाथ तोड़ दिए। इसके बाद बाइक पर रखा आलू व अन्य सामान वहीं गिराकर बाइक लूट कर हवा में तमंचा लहराते हुए चले गए। पीड़ित अजय वर्मा रेवती थाने में शनिवार की देर शाम जाकर घटना की तहरीर दी। रेवती एसएचओ ने अजय को रविवार की सुबह थाने आने को कहा। जब अजय वर्मा थाने पहुंचा तो एसएचओ ने उसे समझाया कि इस तहरीर पर हम कार्रवाई नहीं करेंगे। मैं जैसे-जैसे बोल रहा हूं वैसे-वैसे लिखो तुम्हारी बाइक व रुपये हम बरामद कर देंगे। एसएचओ ने तहरीर में लिखवाया कि मैं बाइक खड़ाकर पेशाब कर रहा था कि पीछे से आए बदमाश मेरी बाइक से आलू का बोरा गिराकर बाइक लेकर भाग गए। मैं दौड़ाया जमीन पर गिर पड़ा और मेरा हाथ टूट गया। इस तरह लूट की घटना को तहरीर बदलवाकर चोरी में दर्ज करा दिया। अजय वर्मा ने बताया कि मेरे जेब में 80 हजार रुपये और थे, जो बदमाश नहीं लूट पाए वह बच गया। वह बड़े नोट थे जबकि डिग्गी में छोटे नोट थे। बाइक व 60 हजार रुपये के साथ-साथ मेरे सैंमसंग का मोबाइल भी बदमाश लूट ले गए। पुलिस की यह कार्रवाई चौंकाने वाली है। लोगों ने इस प्रकरण की जांच कराने का मांग पुलिस अधीक्षक से की है और सही धाराओं में एफआइआर दर्ज कराकर अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी