झाड़ियों में रखी गई थीं चोरी की मोटरसाइकिलें

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से शनिवार को चोरी की सात म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:10 PM (IST)
झाड़ियों में रखी गई थीं चोरी की मोटरसाइकिलें
झाड़ियों में रखी गई थीं चोरी की मोटरसाइकिलें

जागरण, संवाददाता, बैरिया (बलिया) : पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से शनिवार को चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद कीं। दो शातिर चोरों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक/सीओ आरके तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर माझी जयप्रभा पुल के पास बिहार की तरफ से बाइक से आ रहे दो लोगों को घेराबंदी करके हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चांददियर में सरपत की झाड़ियो में से छह मोटरसाइकिलें बरामद गईं। एसएचओ बैरिया राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि लीला छपरा निवासी सुनील कुमार तुरहा व बदुरहा बैरिया कस्बा निवासी सुनील राम चोरी की मोटरसाइकिल से मांझी की तरफ से बैरिया आ रहे थे। नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं बाइक : पकड़े गए युवकों का गिरोह है। ये क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चुराते हैं। फर्जी कागजात बनवाकर नंबर प्लेट बदलकर बाइक बेचने का काम करते हैं। इसमें अन्य कई लोगों के शामिल होने की आशंका है। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस कार्रवाई में दो शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में भी सफल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी