विजेता टीम गणतंत्र दिवस परेड में करेगी प्रतिभाग

बलिया राजकीय बालिका इंटर कालेज में सोमवार को स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। इसमें बालक वर्ग में हॉलीक्रास तथा बालिका वर्ग में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। द्वितीय स्थान पर रहे नागाजी सरस्वती मंदिर माल्देपुर के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले स्कूली बैंड 26 जनवरी को होने वाले दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में शामिल होगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:08 AM (IST)
विजेता टीम गणतंत्र दिवस परेड में करेगी प्रतिभाग
विजेता टीम गणतंत्र दिवस परेड में करेगी प्रतिभाग

बलिया : राजकीय बालिका इंटर कालेज में सोमवार को स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। इसमें बालक वर्ग में हॉली क्रास तथा बालिका वर्ग में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामपुर ने प्रथम स्थान पर रहा। इन प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। द्वितीय स्थान पर रहे नागाजी सरस्वती मंदिर माल्देपुर के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले स्कूली बैंड 26 जनवरी को होने वाले दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगे।

यह प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक डा.इफ्तेखार खां की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रधानाध्यापक अतुल तिवारी व गीता यादव ने बताया कि सभी विद्यालय अच्छी तैयारी करके प्रतिभाग किए थे जिसमें बालक वर्ग में हॉलीक्रास को प्रथम व नागाजी विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने बताया कि प्रथम स्थान पर चयनित टीम अपनी तैयारी जारी रखें। सूचना आते ही सूचित कर दिया जाएगा। निर्णायक समिति में प्रधानाचार्य उमा सिंह, अजीत थामस व सत्यव्रत सिंह रहे। इस दौरान परिवहन विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शपथ दिलाया गया। इस मौके पर श्रीकृष्ण सिंह, प्रीति गुप्ता, किरन चौहान, कामना, शिवांगी गुप्ता, सत्येंद्र मिश्र, रामाश्रय गौतम, राजभूषण, विक्रम सिन्हा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी