स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मिल सकती है जीने की राह

जागरण संवाददता बलिया राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड की ओर से प्रायोजित एव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:09 AM (IST)
स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मिल सकती है जीने की राह
स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मिल सकती है जीने की राह

जागरण संवाददता, बलिया : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड की ओर से प्रायोजित एवं मां सुरसरी सेवा संस्थान कथरिया के बैनर तले एक्सपो•ार कार्यक्रम का आयोजन सीयर ब्लॉक में किया गया। मुख्य अतिथि एलडीएम अशोक पांडेय ने स्वयं सहायता समूह के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। बोले, इसके माध्यम से सदस्यों को जीने की राह मिल सकती है।

इस दौरान स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उचित समाधान भी डीडीएम नाबार्ड द्वारा किया गया। बैंकों की जमा ऋण योजनाओं में प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं सामाजिक सुरक्षा की 3 योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना आदि पर भी उन्होने विस्तृत चर्चा की तथा बचत के महत्व पर जोर दिया। संचालन संस्था के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम का समापन एवं आभार हरीश चंद्र समन्वयक, एवं स्वागत शैल कुमारी मां सुरसरी सेवा संस्थान ने व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी