घर-घर आज होगी आदि शक्ति की आराधना

जागरण संवाददाता बलिया शारदीय नवरात्र इस वर्ष सात अक्टूबर से शुरू हो रहा है। गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 06:49 PM (IST)
घर-घर आज होगी आदि शक्ति की आराधना
घर-घर आज होगी आदि शक्ति की आराधना

जागरण संवाददाता, बलिया : शारदीय नवरात्र इस वर्ष सात अक्टूबर से शुरू हो रहा है। गुरुवार को पहले दिन घर-घर में कलश स्थापना की जाएगी। साथ ही मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं पहुंचेंगे। घर-घर में तैयारी शुरू हो गई है, पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप का दर्शन किया जाएगा। कलश स्थापना के लिए सुबह 7:05 बजे तक शुभ मुहूर्त है। शारदीय नवरात्र को लेकर घर से बाजार तक तैयारी चल रही है। मंदिरों में नवरात्र को लेकर विशेष तैयारी की गई है। नगर के दुर्गा मंदिर, मां ब्राह्मणी देवी मंदिर, शंकर की भवानी मंदिर आदि जगहों पर जोरशोर से तैयारी की गई है। जिन घरों में पाठ आदि होना है वहां भी साफ-सफाई का काम किया गया। बाजार में पूजा-पाठ की सामग्री खरीदने वालों की भीड़ रही। लोग कलश, नारियल, चुनरी व अगरबत्ती आदि की खरीदारी में लगे रहे। मंदिरों में सुबह से ही होने वाली भीड़ को देखते हुए वहां भी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई है। देवी मां की पूजा की तैयारी को लेकर महिलाएं काफी व्यस्त रहीं। सुबह से वह घरों आदि की साफ-सफाई करने के साथ पूजा सामग्रियों को व्यवस्थित करने में जुटी रही। फलहार खाद्य पदार्थों के रेट

व्रत में खाने वाले खाद्य पदार्थों के दामों में 10 से 20 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। गुड़ 60 रुपये प्रतिकिग्रा, चीनी 42 रुपये किग्रा, सिघाड़ा का आटा 240 रुपये किग्रा, मूंगफली 120 रुपये किग्रा बिक रहा है।

chat bot
आपका साथी