जिला पंचायत के 18वें अध्यक्ष को रस्साकशी तेज

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 18वें अध्यक्ष को लेकर चुनावी तिथि घोषित ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:58 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:58 PM (IST)
जिला पंचायत के 18वें अध्यक्ष को रस्साकशी तेज
जिला पंचायत के 18वें अध्यक्ष को रस्साकशी तेज

जागरण संवाददाता, बलिया : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 18वें अध्यक्ष को लेकर चुनावी तिथि घोषित हो गई है। सत्ता दल के अलावा विपक्ष भी गुणा गणित में जुट गया हैं। तीन जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है। चयनित 58 जिला पंचायत सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह सीट दूसरी बार ओबीसी हुई है। बसपा ने अपना पत्ता आनंद चौधरी के रूप में खोला है। ये पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के बेटे हैं। इस सीट पर अब तक 17 लोगों ने जिम्मेदारी निभाई है। पहला ऐसा मौका भी आया था, जब कार्यकाल के बीच में ही त्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया गया। वर्ष 2006 में भी यह सीट ओबीसी हुई थी। 27 बार ऐसे मौके आए जब जिलाधिकारी ने प्रशासक के तौर पर अल्पकाल के लिए कमान संभाली। इस बार लड़ाई रोचक होने की उम्मीद है।

-------------------

आजादी के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष

तारकेश्वर पांडेय -- 1947 से 52

रामलखन तिवारी -- 1952 से 57

शीतल सिंह --1958 से तीन माह

शीतल सिंह -- नवंबर 60 से मार्च 63

राम दहिन राय -- अप्रैल 63 से जुलाई 63

राम दहिन राय--सितंबर 63 से नवंबर 63

जवाहिर सिंह -- नवंबर 63 से मार्च 70

शिवशंकर सिंह -- नवंबर 74 से अगस्त 77

-शिवभूषण तिवारी -- नवंबर 92 से जनवरी 93

नंद जी यादव -- जून 94 से मई 95

नंदजी यादव -- मई 95 से जनवरी 97

श्याम बहादुर सिंह -- जनवरी 97 से मई 97

भुनेश्वर चौधरी -- जून 97 से जून 2000

भारती सिंह -- अगस्त 2000 अक्टूबर 2005

राज मंगल यादव -- जनवरी 2006 से जनवरी 2011

रामधीर सिंह -- जनवरी 2011 से जनवरी 2016

त्रिस्तरीय समिति-राजमंगल, नागेंद्र व अजय--अगस्त 2015 से जनवरी 2016

सुधीर पासवान--जनवरी 2016 से जनवरी 2021

---------

मंत्रियों के लिए बनी प्रतिष्ठा

मंत्री उपेंद्र तिवारी व आनंद स्वरूप शुक्ल के लिए भी यह सीट प्रतिष्ठा बन गई है। लखनऊ से लेकर बलिया तक संगठन व नेताओं की लगातार बैठक हो रही है। अभी कोई प्रत्याशी घोषित नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी