भू-माफियाओं से अस्पताल बचाने के लिए अधीक्षक ने दाखिल की आपत्ति

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) सीयर सीएचसी अस्पताल को भू-माफियाओं से बचाने के लिए अस्प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:19 PM (IST)
भू-माफियाओं से अस्पताल बचाने के लिए अधीक्षक ने दाखिल की आपत्ति
भू-माफियाओं से अस्पताल बचाने के लिए अधीक्षक ने दाखिल की आपत्ति

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया): सीयर सीएचसी अस्पताल को भू-माफियाओं से बचाने के लिए अस्पताल अधीक्षक डा. तनवीर आजम ने आपत्ति दाखिल कर दिया है। इसकी पुष्टि बुधवार को अधीक्षक डा. तनवीर आजम ने की। भू-माफियाओं ने अस्पताल की दस डिसमिल भूमि को महज दस लाख बेच दिया है। जिसका बैनामा बिल्थरारोड तहसील में ही 12 जुलाई को रजिस्ट्री हो गया है। वे उन दिनों अधीक्षक अपनी पत्नी के इलाज के लिए छुट्टी पर थे। बिल्थरारोड के मौजा बिठुआ अंदर, आराजी नं. 220, रकबा 0.040 हेक्टेयर यानि 10 डिसिमिल (410वर्ग मीटर) की भूमि के हुए बैनामा में विक्रेता सुगन यादव निवासी बिठुआ और क्रेता बसंत कुमार यादव ग्राम जिउतपुरा दर्शाया गया है।

chat bot
आपका साथी