विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से तंग छात्र नेता ने किया घेराव

जागरण संवाददाता बलिया जनपद में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त उपभोक्ताओं ने बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:15 PM (IST)
विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से तंग छात्र नेता ने किया घेराव
विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से तंग छात्र नेता ने किया घेराव

जागरण संवाददाता, बलिया : जनपद में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त उपभोक्ताओं ने बुधवार को विद्युत वितरण खंड द्वितीय रामपुर कार्यालय पर छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू ने छात्रों के साथ घेराव किया। साथ ही सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। कहा कि एक सप्ताह से शहर सहित ग्रामीण अंचलों में आपूर्ति बाधित हो गई है। शहर में लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं। पानी के लिए तरस रहें हैं। अधिशासी अभियंता ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर छात्रनेता मेराज आलम, देवेश तिवारी, विकास कुमार विक्की, लक्ष्मी पंडित, अंकित तिवारी, विवेक पांडेय, बबलू यादव, अवनीश पांडेय, आकाश जायसवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी