सौर ऊर्जा से रोशन होगी बस्ती, छाई खुशी

जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) शासन द्वारा मलिन बस्तियों में सोलर लाइट लगाने की योजना चल रह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:18 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:18 PM (IST)
सौर ऊर्जा से रोशन होगी बस्ती, छाई खुशी
सौर ऊर्जा से रोशन होगी बस्ती, छाई खुशी

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : शासन द्वारा मलिन बस्तियों में सोलर लाइट लगाने की योजना चल रही है। इसी के तहत आदर्श नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर एक स्थित अनुसूचित बस्ती में सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया गया है। रविवार को प्राथमिक विद्यालय की छत पर 35 लाख की लागत से निर्मित प्लांट का लोकार्पण एसडीएम प्रभुदयाल ने नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी के साथ किया।

बस्ती में 95 पोल लगाए गए हैं। इन पर लगी लाइटों से उजाला छाएगा और बिजली की भी बचत होगी। 12 केवी के इस सोलर प्लांट से प्राथमिक विद्यालय को भी रोशन किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि इस प्लांट से बस्ती के लोगों को काफी सहूलियत होगी। वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि सोलर लाइट से विकास की नई किरण मिलेगी। लालजी, प्रदीप गुप्ता, खुर्शीद, दीपक, मंटू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी