मतदाता जागरुकता को निकली रैली

-ञ्जद्धद्ग ह्मड्डद्यद्य4 ह्लद्धड्डह्ल ष्ड्डद्वद्ग श्रह्वह्ल श्रद्घ श्चह्वढ्डद्यद्बष् ड्ड2ड्डह्मद्गठ्ठद्गह्यह्य-ञ्जद्धद्ग ह्मड्डद्यद्य4 ह्लद्धड्डह्ल ष्ड्डद्वद्ग श्रह्वह्ल श्रद्घ श्चह्वढ्डद्यद्बष् ड्ड2ड्डह्मद्गठ्ठद्गह्यह्य-ञ्जद्धद्ग ह्मड्डद्यद्य4 ह्लद्धड्डह्ल ष्ड्डद्वद्ग श्रह्वह्ल श्रद्घ श्चह्वढ्डद्यद्बष् ड्ड2ड्डह्मद्गठ्ठद्गह्यह्य-ञ्जद्धद्ग ह्मड्डद्यद्य4 ह्लद्धड्डह्ल ष्ड्डद्वद्ग श्रह्वह्ल श्रद्घ श्चह्वढ्डद्यद्बष् ड्ड2ड्डह्मद्गठ्ठद्गह्यह्य-ञ्जद्धद्ग ह्मड्डद्यद्य4 ह्लद्धड्डह्ल ष्ड्डद्वद्ग श्रह्वह्ल श्रद्घ श्चह्वढ्डद्यद्बष् ड्ड2ड्डह्मद्गठ्ठद्गह्यह्य-ञ्जद्धद्ग ह्मड्डद्यद्य4 ह्लद्धड्डह्ल ष्ड्डद्वद्ग श्रह्वह्ल श्रद्घ श्चह्वढ्डद्यद्बष् ड्ड2ड्डह्मद्गठ्ठद्गह्यह्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:47 PM (IST)
मतदाता जागरुकता को निकली रैली
मतदाता जागरुकता को निकली रैली

जासं, बलिया: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को टीडी कालेज परिसर से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। प्राचार्य डा. दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली टीडी कॉलेज चौराहा, मिड्ढी चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट और फिर पुन: महाविद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई।

रैली में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के स्लोगन के साथ प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने गुंजायमान नारों से सर का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। रैली के समापन के बाद मतदाता जागरुकता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित किया गया। इसमें रवीना खातून प्रथम, सुजाता पांडेय द्वितीय और गरिमा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त की। इस दौरान डॉ. निशा राघव, डॉ. अच्छे लाल यादव, डॉ. जैनेन्द्र पांडेय, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डा. बृजेश सिंह रामनरेश, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अजय पांडे, संजय बारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी