पूरा राशन नहीं देता कोटेदार, कार्डधारक परेशान

नगरा ब्लाक के अब्बासपुर के दबंग कोटेदार से गांव के गरीब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:04 PM (IST)
पूरा राशन नहीं देता कोटेदार, कार्डधारक परेशान
पूरा राशन नहीं देता कोटेदार, कार्डधारक परेशान

जागरण संवाददाता कसेसर (बलिया) : नगरा ब्लाक के अब्बासपुर के दबंग कोटेदार से गांव के गरीब कार्डधारक परेशान हैं। कोटेदार पर यूनिट एक किलोग्राम राशन काटकर उन्हें राशन दे रहा है। पूरा राशन मांगने वालों से यह मारपीट पर उतारू हो जा रहा है। ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की है परंतु हर बार मामले को रफा-दफा करा दिया जाता है।

गांव निवासी सत्येंद्र चौहान, निरंजन चौहान, छत्रपाल चौहान, सुनिता देवी, अनिता देवी, ब्रजभूषण चौहान, विनोद चौहान, सागर यादव, अच्छेलाल, छोटेलाल, प्रमोद, अनिल प्रजापति, संजय ने बताया कि यह कोटेदार बिना एक किलोग्राम काटे किसी को भी राशन नहीं देता है। पूरा मांगने पर मारपीट पर आमादा हो जाता है। अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 की जगह तीस किलो ग्राम ही राशन देता है। और पैसा 35 किग्रा का लेता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उक्त कोटेदार से गरीब कार्डधारक को पूरा राशन दिलाए जानें की मांग की है। यह स्थिति क्षेत्र के अधिकांश गांवों में है, जहां प्रत्येक माह राशन वितरण में अनियमितता की जा रही है।

chat bot
आपका साथी