दुकान से आभूषण लेकर भाग रहे चोरों की जनता ने की पिटाई

ञ्जद्धद्ग श्चह्वढ्डद्यद्बष् ह्लद्धह्मड्डह्यद्धद्गस्त्र ह्लद्धद्ग ह्लद्धद्बद्ग1द्गह्य 2द्धश्र 2द्गह्मद्ग ह्मह्वठ्ठठ्ठद्बठ्ठद्द ड्ड2ड्ड4 द्घह्मश्रद्व ह्लद्धद्ग ह्यद्धश्रश्च 2द्बह्लद्ध द्भद्ग2द्गद्यद्गह्म4ञ्जद्धद्ग श्चह्वढ्डद्यद्बष् ह्लद्धह्मड्डह्यद्धद्गस्त्र ह्लद्धद्ग ह्लद्धद्बद्ग1द्गह्य 2द्धश्र 2द्गह्मद्ग ह्मह्वठ्ठठ्ठद्बठ्ठद्द ड्ड2ड्ड4 द्घह्मश्रद्व ह्लद्धद्ग ह्यद्धश्रश्च 2द्बह्लद्ध द्भद्ग2द्गद्यद्गह्म4ञ्जद्धद्ग श्चह्वढ्डद्यद्बष् ह्लद्धह्मड्डह्यद्धद्गस्त्र ह्लद्धद्ग ह्लद्धद्बद्ग1द्गह्य 2द्धश्र 2द्गह्मद्ग ह्मह्वठ्ठठ्ठद्बठ्ठद्द ड्ड2ड्ड4 द्घह्मश्रद्व ह्लद्धद्ग ह्यद्धश्रश्च 2द्बह्लद्ध द्भद्ग2द्गद्यद्गह्म4ञ्जद्धद्ग श्चह्वढ्डद्यद्बष् ह्लद्धह्मड्डह्यद्धद्गस्त्र ह्लद्धद्ग ह्लद्धद्बद्ग1द्गह्य 2द्धश्र 2द्गह्मद्ग ह्मह्वठ्ठठ्ठद्बठ्ठद्द ड्ड2ड्ड4 द्घह्मश्रद्व ह्लद्धद्ग ह्यद्धश्रश्च 2द्बह्लद्ध द्भद्ग2द्गद्यद्गह्म4

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:44 PM (IST)
दुकान से आभूषण लेकर भाग रहे चोरों की जनता ने की पिटाई
दुकान से आभूषण लेकर भाग रहे चोरों की जनता ने की पिटाई

जागरण संवाददाता, सुखपुरा(बलिया): चट्टी पर स्थित एक आभूषण की दुकान से शुक्रवार की दोपहर में गहना लेकर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद इन दोनों की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिए। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

पूर्वांचल बैंक के सामने रामकुमार शुक्ला के कटरे में सत्यनारायण सोनी की आभूषण की दुकान है। दोपहर दो उम्रदराज व्यक्ति ग्राहक बनकर गहना खरीदने के बहाने दुकान में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दुकानदार सत्यनारायण से सोने के गहने दिखाने को कहा। दुकानदार ने जेवर दिखाना शुरू किया। इसी बीच बुजुर्ग के साथ रहे एक ने कुछ गहनों को पैकेट में रख लिया। इस दौरान ही दुकानदार की नजर उस पर पड़ गई। जैसे ही दुकानदार ने उसको टोका और पकड़ने का प्रयास किया तो चोर गहनों पूरा पैकेट लेकर भागने लगा। इस पर दुकानदार ने दूसरे को पकड़ लिया। इसके बाद चोर-चोर चिल्लाने लगा। इतने में भाग रहे चोर के पीछे लोग दौड़ पड़े। कुछ दूरी प यतीनाथ गेट के समीप जाते-जाते चोर को जनता ने पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दिए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया। जनता के हत्थे चढ़े तौशिक एवं तनवीर जिला फर्रुखाबाद के बताए जा रहे है। पुलिस थाने में इन चोरों ने पूछताछ में जुटी रही।

chat bot
आपका साथी