रिक्त चार कोटे की दुकानों के चयन की प्रक्रिया शुरू

जासं बैरिया (बलिया) तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निरस्त चार कोटे की दुकानों के चयन क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:29 PM (IST)
रिक्त चार कोटे की दुकानों के चयन की प्रक्रिया शुरू
रिक्त चार कोटे की दुकानों के चयन की प्रक्रिया शुरू

जासं, बैरिया (बलिया) : तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निरस्त चार कोटे की दुकानों के चयन की प्रक्रिया आपूर्ति विभाग द्वारा शुरू की गई है। जिसमें मुरलीछपरा के चांददियर, रेवती विकासखंड के रेखानुरपुर की दुकान का चयन 31 जुलाई को लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। रेवती के ही मानसिंहछपरा (अचलगढ़) की दुकान के चयन के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी गई है। बैरिया के नौरंगा में मृतक कोटेदार रामाकान्त ठाकुर की जगह नए कोटेदार के चयन के लिए ब्लाक के माध्यम से ग्राम पंचायत को प्रस्ताव के माध्यम से नए कोटेदार के चयन के लिए पत्र भेजा गया है। यह जानकारी आपूर्ति निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि तत्काल इन चारों कोटे की दुकानों की चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी