जबरन पैर धुलवाने व पिलाने की बात झूठी निकली

मनियर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में जबरन पैर धुलवाने व पानी पिलान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:03 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:03 PM (IST)
जबरन पैर धुलवाने व पिलाने की बात झूठी निकली
जबरन पैर धुलवाने व पिलाने की बात झूठी निकली

जागरण संवाददाता, बलिया: मनियर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में जबरन पैर धुलवाने व पानी पिलाने की घटना असत्य पायी गई है। इस वायरल वीडियो की जांच एसडीएम ने करके जिलाधिकारी का सौंपा दिया है। श्रीनिवासी मिश्र का राजेश उर्फ खेदारु द्वारा धोन का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें पैर धोकर जबरन पानी जबरन पिलाने की बात कही गई थी। वीडियो की जांच जिलाधिकारी ने एसडीएम बांसडीह दुष्यंत मौर्य से कराई। एसडीएम ने शनिवार को ही जांच कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दे दी है। जान-बूझकर पैर धुलवाने की बात पूरी तरह गलत पाई गई है। एसडीएम ने श्रीनिवास मिश्र व राजेश उर्फ खेदारु दोनों का बयान लिया गया। दोनों के बयान के आधार पर जबरदस्ती पैर धुलवाकर पानी पिलाने की बात पूर्णत: असत्य पाई गई है।

chat bot
आपका साथी