72 घंटे में किसानों के खातों में भेजें बकाया धनराशि

जागरण संवाददाता बलिया मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जनपद स्तरीय अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:08 PM (IST)
72 घंटे में किसानों के खातों में भेजें बकाया धनराशि
72 घंटे में किसानों के खातों में भेजें बकाया धनराशि

जागरण संवाददाता, बलिया : मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था एवं कोविड नियंत्रण की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जिले में हो रहे विकास कार्य को विस्तार से रखा। गेहूं खरीद पर सीएम ने किसानों की बकाया धनराशि को 72 घंटे में खाते में भेजने का निर्देश दिया। सीएमओ को सभी सीएचसी व पीएचसी पर रिक्त पदों को भरने के साथ कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति का निर्देश दिया। कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए जलजनित बीमारियों से सजग रहना होगा। स्वच्छता व ौसैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। लोगों के मास्क पहनने के प्रति उदासीनता पर उन्होंने चिता जताई।

--------

जनप्रतिनिधियों संग हर सप्ताह करें वर्चुवल संवाद

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के साथ सप्ताहिक वर्चुवल संवाद करें, ताकि सरकारी कार्यक्रमों को और बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके। जयप्रकाश नगर व इब्राहिमपट्टी अस्पताल को अपग्रेड कर वहां स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने पर भी जोर दिया।

chat bot
आपका साथी